ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर विवादित बयान, मुकदमा दर्ज - डीएम ने दिए जांच के आदेश

यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा में 25 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 12:35 PM IST

मऊ: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 25 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ओमप्रकाश राजभर के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ओमप्रकाश राजभर पर विवादित बयान को लेकर मुकदमा दर्ज.

विवादित बयान मामले में डीएम ने कही जांच की बात-
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक और सरकार से बर्खास्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा के फतेहपुर ताल नरजा के बाजार में भाजपा नेताओं को लेकर एक विवादित भाषण दिया था. इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिये और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें:- ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात

बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंच से भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. चुनाव से पहले 17 मई को एक जनसभा में उन्होंने प्रत्याशी महेंद्र राजभर के समर्थन में रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा नेताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया. उस भाषण का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

सोमवार देर रात गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर ने कोपागंज थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ संबंधित कई धाराओं में कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया. वहीं रविवार को जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी.

अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश राजभर की तरफ से एक लिखित तहरीर मिली थी. इसको लेकर कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच और विवेचना विवेचक को सौंपी गई है.

मऊ: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 25 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ओमप्रकाश राजभर के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ओमप्रकाश राजभर पर विवादित बयान को लेकर मुकदमा दर्ज.

विवादित बयान मामले में डीएम ने कही जांच की बात-
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक और सरकार से बर्खास्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा के फतेहपुर ताल नरजा के बाजार में भाजपा नेताओं को लेकर एक विवादित भाषण दिया था. इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिये और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें:- ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात

बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंच से भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. चुनाव से पहले 17 मई को एक जनसभा में उन्होंने प्रत्याशी महेंद्र राजभर के समर्थन में रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा नेताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया. उस भाषण का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

सोमवार देर रात गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर ने कोपागंज थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ संबंधित कई धाराओं में कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया. वहीं रविवार को जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी.

अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश राजभर की तरफ से एक लिखित तहरीर मिली थी. इसको लेकर कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच और विवेचना विवेचक को सौंपी गई है.

Intro:मऊ। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 25 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था 'जब मैं भाजपा के नेताओं को देखता हूँ मेरा खून खौल पड़ता है...और मेरा मन करता है कि भाजपा नेताओं का सर कलम कर दूँ जिस तरह से महाराजा सुहेलदेव दुश्मनों का सर कलम करते थे'. ओमप्रकाश राजभर के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अब इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने सुभासपा विधायक द्वारा भाजपा के नेताओं को दी गई धमकी और उत्तेजनात्मक भाषण देने के मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.Body:
बता दें कि गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक और सरकार से बर्खास्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा घोसी विधानसभा के फतेहपुर ताल नरजा के बाजार में भाजपा नेताओं को लेकर एक विवादित भाषण दिया था. उनके द्वारा कहा गया कि भाजपा के नेताओं को देखकर मन करता है कि उनका सिर कलम कर दूँ. और बीच सभा मे कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कहा कि कोई भी नेता वोट मांगने आता है तो उसे डंडे से मारकर भगाएं. इस बात की जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने आनन फानन में उसकी जांच के आदेश दे दिया और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

क्या कहा था ओमप्रकाश राजभर ने-
विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कहा कि मैंने योगी से कहा कि जब तक ओमप्रकाश राजभर जिन्दा है तब तक तुम्हारे नाक में दम कर देगा और तुम्हें बर्बाद कर रख देगा. ओमप्रकाश राजभर ने मंच से बोलते हुए बीजेपी के लोगों को दोगला तक कह डाला. कहा कि बीजेपी के लोगों ने वोट लिया है तो काम करें नहीं तो अगर दुबारा वोट लेने आओगे तो तुम लोग दोगले हो. बीजेपी से परेशान होकर कहा कि अब हम हथियार उठाने वाले हैं बिना लाइसेंस वाला हमारे साथ तुम लोग भी हथियार उठाने का काम करोगो. बीजेपी का कोई कार्यकर्ता नेता दिख जाए तो उसको दस डन्डे मारना और पूछे क्यों मारा है तो जवाब देना तुमको तुम्हारा वादा याद दिला रहा हूँ कि कब मैं सिपाही दारोगा बनूँगा. हिस्सा लेने के लिए तुम्हारा सर फो़ड सकता हूँ. महाराजा सुहेलदेव अगर चालीस किलो का तलवार ले कर लड़ सकते हैं तो हम चार किलो का डन्डा लेकर तुम्हारा सर फोड़ कर रख दूगाँ.

बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंच से भाजपा नेताओं को गंदी गाली दे चुके हैं. चुनाव से पहले 17 मई को एक जनसभा में उन्होंने अपने प्रत्याशी महेंद्र राजभर के समर्थन में रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से अत्यंत ही गंदी गाली भी दी. इस भाषण का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ओमप्रकाश राजभर ने मंच से कहा था कि भाजपा के लोग प्रचार कर रहे हैं कि हमारा गठबंधन है इसलिए महेंद्र राजभर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसके बाद ओमप्रकाश राजभर जनसभा में आए लोगों से कहते हैं कि हाथ उठाकर बताओ कि महेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं कि नहीं लग रहे हैं. यदि भाजपा का नेता यह कहते हुए मिल जाए तो फिर जूता निकालकर दस जूता मारो. आगे ओमप्रकाश अत्यंत ही गंदी गाली देते हैं जिसका उल्लेख नहीं किया जा सकता. जिसके बाद वह कहते हैं कि मुंह से गाली निकलती है, इन बेईमानों को शर्म नहीं लगती है.

बाईट - ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, (जिलाधिकारी, मऊ)Conclusion:null
Last Updated : Aug 27, 2019, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.