मऊ: मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में 19 वर्षीय अभिषेक मौर्य ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण पुलिस की प्रताड़ना बताया गया, जिस पर चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सिया बस्ती गांव के रहने वाले एक शख्स की पुत्री लगभग 8 माह से लापता हो गई थी. मामले में युवती के पिता ने सलेमपुर गांव निवासी अभिषेक के विरुद्ध मोहम्मदाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद अभिषेक ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने का स्टे भी लिया था. इसके बाद भी पुलिस उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी. इससे परेशान होकर अभिषेक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ग्रामीणों ने बताया कि एक दरोगा आया था, जिसने अभिषेक को धमकाया था. दरोगा के जाने के बाद ही उसने घर में दरवाजा बंद करके अपनी जान दे दी. इस मामले में मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस चौकी के प्रभारी लाल साहब और उनके सहयोगी 4 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
इस मामले में आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे घटना के जांच के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मऊ: पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या