मऊ: पूरे देश में आज रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को बधाईयांं दे रहे हैं. बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर वचन ले रही हैं. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने संचालित राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में रक्षाबंधन मनाया गया.
ब्रह्मकुमारी बहनों से डीएम ने बंधवाई राखी
- ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया.
- विश्वविद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में डीएम ने भी हिस्सा लिया.
- डीएम ने विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी बहनों से अपनी कलाई पर राखी भी बंधवाई.
- डीएम ने अपनी सगी बहन की राखी भी उन्होंने ब्रह्मकुमारी बहनों सी ही बंधवाई.
इस बार संयोग से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन मनाने का अवसर एक ही दिन मिला है. स्वतंत्रता के पश्चात समाज में जो बुराइयां व्याप्त हुई हैं, उसे दूर करने का संकल्प लेना चाहिए. समाज में बहनों, बेटियों या महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिले, यही रक्षासूत्र का वचन होना चाहिए.
- ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी,डीएम