कोतवाली क्षेत्र के बंदी घाट गांव के पास मुहम्मदाबाद गोहना से अलग-अलग कॉलेजों के लगभग 20 छात्र अपने घर बंदी घाट, फरीदपुर , ढोलना गांव जाने के लिए सवार हुए थे. नाव तमसा नदी में जैसे ही बीच में डिसबैलेंस होने के कारण नाव पलट गई. इसमें से 19 छात्र ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर आ गए. जबकि बंदी घाट गांव निवासी मिजान अहमद (16) नदी में डूब गया. छात्रों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण छात्र की तलाश कर रहे हैं. लगभग दो घंटे बीत जाने के बाद भी छात्र मिजान का कहीं पता नहीं चल सका है .
सीओ मोहम्मदाबाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 20 छात्रों का नाव पर सवार होने की खबर मिली है. एक 17 वर्षीय बच्चा नहीं मिल रहा है. गोताखोरों का चार टीमें लगाई गई हैं. मौके पर पुलिस गोताखोर ग्रामीण मौजूद हैं. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीएम एसडीएम शिप्रा पाल ने 17 छात्रों की संख्या बताया है.
यह भी पढ़ें- यूपी के गाजीपुर में पलटी नाव, 2 लोगों की मौत और 20 लापता