ETV Bharat / state

मऊ को मिले 190 नए शिक्षक, आज से शुरू होगा विद्यालयों आवंटन - मऊ में नव नियुक्त शिक्षकों को आज मिलेंगे स्कूल

यूपी के मऊ में आज नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित किया जाएगा. जिले में 190 शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे.

मऊ को मिले 190 नए शिक्षक
मऊ को मिले 190 नए शिक्षक
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:15 AM IST

मऊ: बेसिक शिक्षा परिषद ने 31,277 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. जिले के 190 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था. अब शासन के निर्देश के अनुसार जनपद में आज 28 अक्टूबर को जिला समिति के समक्ष 190 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता
शासन ने इस बार दिव्यांग महिला और पुरूषों को सहूलियत दी है. उन्हें मनपसंद विद्यालय मिलेगा. इसके बाद महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. वहीं पुरुषों को रोस्टर के अनुसार तैनाती मिलेगी. बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षक भर्ती में चयनित नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से डायट परिसर में होगी. 11 बजे से दिव्यांग महिलाओं, 12 बजे से समस्त दिव्यांग पुरूषों और 1 बजे से समस्त महिलाओं की काउंसलिंग होगी.

मूल नियुक्ति पत्र और फोटो आईडी के साथ पहुंचे

इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल नियुक्ति पत्र, फोटो आईडी वाला पहचान पत्र आदि के साथ समय से काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे. यदि निर्धारित समय पर शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं पहुंचते हैं या विकल्प नहीं देते हैं तो विद्यालय आवंटन कर दिया जाएगा. विद्यालय आंवटन की कार्रवाई ऑनलाइन की जाएगी. नवनियुक्त सभी शिक्षकों को 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डायट परिसर में विद्यालय आवंटन पत्र वितरित किया जाएगा.

मऊ: बेसिक शिक्षा परिषद ने 31,277 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. जिले के 190 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था. अब शासन के निर्देश के अनुसार जनपद में आज 28 अक्टूबर को जिला समिति के समक्ष 190 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता
शासन ने इस बार दिव्यांग महिला और पुरूषों को सहूलियत दी है. उन्हें मनपसंद विद्यालय मिलेगा. इसके बाद महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. वहीं पुरुषों को रोस्टर के अनुसार तैनाती मिलेगी. बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षक भर्ती में चयनित नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से डायट परिसर में होगी. 11 बजे से दिव्यांग महिलाओं, 12 बजे से समस्त दिव्यांग पुरूषों और 1 बजे से समस्त महिलाओं की काउंसलिंग होगी.

मूल नियुक्ति पत्र और फोटो आईडी के साथ पहुंचे

इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल नियुक्ति पत्र, फोटो आईडी वाला पहचान पत्र आदि के साथ समय से काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे. यदि निर्धारित समय पर शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं पहुंचते हैं या विकल्प नहीं देते हैं तो विद्यालय आवंटन कर दिया जाएगा. विद्यालय आंवटन की कार्रवाई ऑनलाइन की जाएगी. नवनियुक्त सभी शिक्षकों को 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डायट परिसर में विद्यालय आवंटन पत्र वितरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.