लखनऊ: UP Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे की आज आधिकारिक एंट्री हो गयी है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को मऊ सदर से उम्मीदवार बनाया है। सुभासपा पार्टी ने आज 13 प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा कर दी है।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को मऊ सदर से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार को सुभासपा चुनाव लड़ा सकती है. लेकिन, अब अब्बास का चुनाव लड़ना तय हो गया है।
सुभासपा ने आज 13 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये हैं। वहीं, अबतक कुल 18 उम्मीदवार घोषित किये जा चुके है. जहूराबाद विधानसभा से ओमप्रकाश राजभर और शिवपुर से डॉ. अरविन्द राजभर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने जखनियां सीट से बेदी राम को और रसड़ा से महेंद्र चौहान को टिकट दिया है.
वहीं, बेल्थरारोड से हंशु राम, सलेमपुर से मनबोध प्रसाद, रामकोला से पुर्नवासी देहाती, खड्डा से अशोक चौहान, महाराजगंज सदर से गीता रत्ना पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, घनघटा सीट से अलगू चौहान, शोहरतगढ़ से प्रेमचंद निषाद, महादेवा से दूध राम, सण्डीला से सुनील अर्कवंशी, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, मेहनगर से पूजा सरोज, जफराबाद से जगदीश राय, अजगरा से सुनील सोनकर व मऊ सदर से अब्बास अंसारी को टिकट दिया है।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप