ETV Bharat / state

अनिल राजभर के विवादित बोल, कहा- पूर्वांचल के माफिया के शिष्य रहे हैं ओपी राजभर - घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव

यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए अनिल राजभर को प्रभारी बनाया गया है. वहीं अनिल राजभर ने भी घोसी विधानसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा की जीत का झण्डा लहराने की ठान ली है.

अनिल राजभर.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:41 AM IST

मऊ: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को प्रभार सौंपा गया है. ऐसे में अनिल राजभर ने भी घोसी विधानसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा की जीत का झण्डा लहराने की ठान ली है. उन्होंने घोसी विधानसभा के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम शुरू कर दिया है.

जिले के कोपागंज के ग्राम धवरियासाथ में ग्रामीणों के साथ एक सभा करने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर के विवादित बयान पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पूर्वांचल के एक माफिया के शिष्य रहे हैं और उसी कि भाषा बोल रहे हैं.

वह उसी माफिया के कैंडिडेट को जिताने की सुपारी लिए हैं. जनता का साथ न मिलने से वो फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं. इस बात को इस लोकसभा के चुनाव ने प्रमाणित कर दिया है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं. भगवान से हमारी प्रार्थना है कि उनका मानसिक संतुलन बना रहे और भगवान उनके दिमाग को शांति प्रदान करें.

घोसी से विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं इस सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन फिलहाल भाजपा द्वारा इस सीट पर किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. विधानसभा घोसी के उपचुनाव के प्रभारी बने अनिल राजभर क्षेत्र के डोंगी, सिरसिया, नदवां सराय, समेत कई जगहों पर चौपाल लगाकर जनता के बीच सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कोपागंज के भुजौटी स्थित एक होटल में घोसी विधानसभा के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों संग बैठक भी की.

मऊ: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को प्रभार सौंपा गया है. ऐसे में अनिल राजभर ने भी घोसी विधानसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा की जीत का झण्डा लहराने की ठान ली है. उन्होंने घोसी विधानसभा के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम शुरू कर दिया है.

जिले के कोपागंज के ग्राम धवरियासाथ में ग्रामीणों के साथ एक सभा करने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर के विवादित बयान पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पूर्वांचल के एक माफिया के शिष्य रहे हैं और उसी कि भाषा बोल रहे हैं.

वह उसी माफिया के कैंडिडेट को जिताने की सुपारी लिए हैं. जनता का साथ न मिलने से वो फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं. इस बात को इस लोकसभा के चुनाव ने प्रमाणित कर दिया है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं. भगवान से हमारी प्रार्थना है कि उनका मानसिक संतुलन बना रहे और भगवान उनके दिमाग को शांति प्रदान करें.

घोसी से विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं इस सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन फिलहाल भाजपा द्वारा इस सीट पर किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. विधानसभा घोसी के उपचुनाव के प्रभारी बने अनिल राजभर क्षेत्र के डोंगी, सिरसिया, नदवां सराय, समेत कई जगहों पर चौपाल लगाकर जनता के बीच सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कोपागंज के भुजौटी स्थित एक होटल में घोसी विधानसभा के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों संग बैठक भी की.

Intro:मऊ। यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को प्रभार सौंपा गया है. ऐसे में अनिल राजभर ने भी घोसी विधानसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा की जीत का झण्डा लहराने की ठान ली है. जिसके लिए उन्होंने घोसी विधानसभा के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम शुरू कर दिया है.

Body:मऊ के कोपागंज के ग्राम धवरियासाथ में ग्रामीणों के साथ एक सभा करने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर के विवादित बयान पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पूर्वांचल के एक माफिया के शिष्य रहे हैं और उसी कि भाषा बोल रहे हैं. वह उसी माफिया के कैंडिडेट को जीताने की सुपारी लिए हैं. जनता का साथ न मिलने से वो फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं, इस बात को इस लोकसभा के चुनाव ने प्रमाणित कर दिया है इसलिए वो बौखलाए हुए हैं. भगवान से हमारी प्रार्थना है कि उनका मानसिक संतुलन बना रहे और भगवान उनके दिमाग को शांति प्रदान करें.

बता दें कि घोसी से विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसपर उपचुनाव होना है लेकिन फिलहाल भाजपा द्वारा इस सीट पर किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. विधानसभा घोसी के उपचुनाव के प्रभारी बने अनिल राजभर क्षेत्र के डोंगी, सिरसिया, नदवां सराय, रसूलपुर, प्यारे सलाउद्दीनपुर, मोहम्मदाबाद गोहना के डगरौली, मऊ के कुतुबपुर, कोपागंज, धवरियासाथ आदि जगहों पर चौपाल लगाकर जनता के बीच सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कोपागंज के भुजौटी स्थित एक होटल में घोसी विधानसभा के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों संग बैठक भी की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनचौपाल लगाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

हाल ही में योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे अनिल राजभर का प्रमोशन कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. जिसके बाद से ही पूर्वांचल की राजनीति में उनका कद बढ़ गया है. वहीं यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए अनिल राजभर को प्रभारी बनाया गया है. भाजपा विधायक अनिल राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. भाजपा पहले से ही राजभर समाज में नेता के रूप में अनिल को प्रमोट करती रही है. अब देखना यह है कि उनके पद में बढ़ोतरी के साथ ही क्षेत्र के राजभर और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने में कितनी सफलता मिलती है.

बाईट - अनिल राजभर (कैबिनेट मंत्री, यूपी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.