ETV Bharat / state

यूपी के इस जिले में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्के और बर्तन मिले हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण और खुदाई का काम तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया. यह खुदाई मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में की जा रही थी.

old coins found during excavation in garhwa kot village of mau
मऊ में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के.

मऊ : जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा माहपुर के गढ़वाकोट गांव के पास सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन तांबे के सिक्के, बर्तन और साथ ही टूटी हुई मूर्तियां मिली हैं. खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिलने की जानकारी होते ही मौके पर डीएम अमित सिंह बंसल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचे.

खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के.

खुदाई में मिले 128 प्राचीन तांबे के सिक्के
सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन तांबे के सिक्के मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण व खुदाई का काम तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया. लिखित में इसकी सूचना पुरातत्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजने की तैयारी शुरू हो गई. स्थानीय स्तर पर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में इन प्राचीन सिक्कों, बर्तनों और मूर्तियों को संरक्षण के लिए थाने में रखा जाएगा, जब तक कि पुरातत्व विभाग को चला न जाए. सभी को डबल लॉक में संरक्षित किया जा रहा है. कुल 128 प्राचीन तांबे की मुद्राओं सहित कुछ मिट्टी के पात्र और टूटी हुई प्रतिमाओं के अंश भी मिले हैं.

करीब 2 हजार साल पुराना सिक्का होने का अनुमान
डीएम द्वारा प्रदेश सरकार के पुरातत्व निदेशालय को सूचना दी जा रही है, जिससे ठीक से इसकी प्राचीनता के बारे में पता लग सके. डीएम अमित बंसल के अनुसार इन सिक्कों और बर्तनों के 1500 से 2000 साल पुराने होने का अनुमान है. मौके से मिले सभी अवशेष प्राचीन सभ्यता के अवशेष हैं. प्राचीन सिक्के व अवशेष की पुरातत्व विभाग द्वारा जांच के बाद ही इस स्थान और इसके महत्व के बारे में पता चल पाएगा.

मऊ : जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा माहपुर के गढ़वाकोट गांव के पास सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन तांबे के सिक्के, बर्तन और साथ ही टूटी हुई मूर्तियां मिली हैं. खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिलने की जानकारी होते ही मौके पर डीएम अमित सिंह बंसल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचे.

खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के.

खुदाई में मिले 128 प्राचीन तांबे के सिक्के
सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन तांबे के सिक्के मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण व खुदाई का काम तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया. लिखित में इसकी सूचना पुरातत्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजने की तैयारी शुरू हो गई. स्थानीय स्तर पर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में इन प्राचीन सिक्कों, बर्तनों और मूर्तियों को संरक्षण के लिए थाने में रखा जाएगा, जब तक कि पुरातत्व विभाग को चला न जाए. सभी को डबल लॉक में संरक्षित किया जा रहा है. कुल 128 प्राचीन तांबे की मुद्राओं सहित कुछ मिट्टी के पात्र और टूटी हुई प्रतिमाओं के अंश भी मिले हैं.

करीब 2 हजार साल पुराना सिक्का होने का अनुमान
डीएम द्वारा प्रदेश सरकार के पुरातत्व निदेशालय को सूचना दी जा रही है, जिससे ठीक से इसकी प्राचीनता के बारे में पता लग सके. डीएम अमित बंसल के अनुसार इन सिक्कों और बर्तनों के 1500 से 2000 साल पुराने होने का अनुमान है. मौके से मिले सभी अवशेष प्राचीन सभ्यता के अवशेष हैं. प्राचीन सिक्के व अवशेष की पुरातत्व विभाग द्वारा जांच के बाद ही इस स्थान और इसके महत्व के बारे में पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.