ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड परिणाम: मऊ में दसवीं क्लास के टॉपर रहे अनस मुस्तफा

बुधवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया. इसमें मऊ जिले के अमृत पब्लिक स्कूल के छात्र अनस मुस्तफा ने जिले में प्रथम स्थान पाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. अनस ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में 10वीं क्लास में 98.01 अंक हासिल किए हैं.

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:17 PM IST

mau news
अनस मुस्तफा ने किया टॉप

मऊ: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा-10 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. जिसमें जिले के नगर क्षेत्र स्थित अमृत पब्लिक स्कूल के अनस मुस्तफा ने जिला टॉप कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. वहीं बुधवार दिन भर रिजल्ट को लेकर छात्रों में बेचैनी देखी गई.

अमृत पब्लिक स्कूल, सहादतपुर के छात्र ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में 98.01 प्रतिशत प्राप्त कर जनपद में टॉप किया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर उनके परिजनों को बधाई दी गयी. साथ ही छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इसके साथ ही अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिया. विद्यालय की सिद्धि खंडेलवाल ने 96.08 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया. वहीं सौरभ यादव 94.08 प्रतिशत, यश प्रजापति और मोहित चौहान ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है.

नगर क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल का भी रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा. स्कूल की छात्रा अंकिता प्रकाश ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में टॉप किया. साथ ही अनन्य मिश्रा ने दूसरा एवं सत्यम ने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार से जिले के सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में दिनभर हलचल बनी रही. आखिर कार शाम को अमृत पब्लिक स्कूल ने जिला टापर का खिताब हासिल कर लिया. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों की ओर से बेहतर परिणाम लाने वाले व परिवार का नाम रोशन करने वाले छात्रों को बधाई दी गई.

विद्यालय के संस्थापक विजय शंकर यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का जो मोटो है कि 'बच्चे देश की आंख है, विद्या इन आंखों की रोशनी हमने अंधा नहीं होने देंगे' के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं सामाजिक आर्थिक परिवर्तन में यह बच्चे अपना विशेष योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही एक अच्छे समाज एवं देश का निर्माण होगा, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन संकल्पित हैं.

मऊ: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा-10 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. जिसमें जिले के नगर क्षेत्र स्थित अमृत पब्लिक स्कूल के अनस मुस्तफा ने जिला टॉप कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. वहीं बुधवार दिन भर रिजल्ट को लेकर छात्रों में बेचैनी देखी गई.

अमृत पब्लिक स्कूल, सहादतपुर के छात्र ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में 98.01 प्रतिशत प्राप्त कर जनपद में टॉप किया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर उनके परिजनों को बधाई दी गयी. साथ ही छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इसके साथ ही अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिया. विद्यालय की सिद्धि खंडेलवाल ने 96.08 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया. वहीं सौरभ यादव 94.08 प्रतिशत, यश प्रजापति और मोहित चौहान ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है.

नगर क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल का भी रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा. स्कूल की छात्रा अंकिता प्रकाश ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में टॉप किया. साथ ही अनन्य मिश्रा ने दूसरा एवं सत्यम ने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार से जिले के सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में दिनभर हलचल बनी रही. आखिर कार शाम को अमृत पब्लिक स्कूल ने जिला टापर का खिताब हासिल कर लिया. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों की ओर से बेहतर परिणाम लाने वाले व परिवार का नाम रोशन करने वाले छात्रों को बधाई दी गई.

विद्यालय के संस्थापक विजय शंकर यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का जो मोटो है कि 'बच्चे देश की आंख है, विद्या इन आंखों की रोशनी हमने अंधा नहीं होने देंगे' के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं सामाजिक आर्थिक परिवर्तन में यह बच्चे अपना विशेष योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही एक अच्छे समाज एवं देश का निर्माण होगा, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन संकल्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.