ETV Bharat / state

मऊ: प्रशासन ने भू-माफियाओं पर की कार्रवाई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मऊ में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

यूपी के मऊ में दो भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला सरकारी भूमि पर कब्जा कर स्कूल और भट्ठा चलाने वाले से संबंधित है.

Etv bharat
डीएम.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 6:11 PM IST

मऊ: सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवा गांव में 113 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर स्कूल और भट्ठा चलाने वाले 2 भू-माफिया को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गई है. इन लोगों द्वारा तत्कालीन सदर तहसील के तहसीलदार और लेखपाल से मिलीभगत कर गांव की सार्वजनिक भूमि को अपने फर्म के नाम दर्ज करवाकर विद्यालय और भट्ठा संचालित किया जा रहा था. शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जांच करवाकर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया. साथ ही राजस्व कर्मचारी के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज हुआ है.

जानकारी देते डीएम.

जानकारी के अनुसार, 113 एकड़ भूमि को संजय सिंह और सत्या शास्त्री द्वारा लेखपाल और तहसीलदार से मिलीभगत कर अपने फर्म के नाम करवा लिया गया. इसके बाद भूमि पर विद्यालय और भट्ठा संचालित होने लगा. योगी सरकार द्वारा एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स संचालित होने के बाद मिली शिकायत के अनुसार जिलाधिकारी ने जांच करवाकर बड़ी कार्रवाई की.

जांच में भूमि सरकारी मिलने और राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत होने के कारण जिलाधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. संजय सिंह और सत्या शास्त्री के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ. साथ ही अज्ञात राजस्व कर्मचारी भी एफआईआर में शामिल हैं. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उस समय किस लेखपाल और तहसीलदार की मिलीभगत से सरकारी भूमि को इन लोगों के नाम दर्ज किया गया. जांच करने के बाद उसके खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- विदेशी प्रेषण पर 5 फीसदी टीसीएस एक नया कर नहीं, हवाला लेनदेन पर अंकुश लगाएगा: राजस्व सचिव

जिलाधिकारी द्वारा लगातार इन सरकारी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक लगभग 175 लोग भू-माफिया चिन्हित हो चुके हैं, जिनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज है.

मऊ: सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवा गांव में 113 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर स्कूल और भट्ठा चलाने वाले 2 भू-माफिया को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गई है. इन लोगों द्वारा तत्कालीन सदर तहसील के तहसीलदार और लेखपाल से मिलीभगत कर गांव की सार्वजनिक भूमि को अपने फर्म के नाम दर्ज करवाकर विद्यालय और भट्ठा संचालित किया जा रहा था. शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जांच करवाकर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया. साथ ही राजस्व कर्मचारी के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज हुआ है.

जानकारी देते डीएम.

जानकारी के अनुसार, 113 एकड़ भूमि को संजय सिंह और सत्या शास्त्री द्वारा लेखपाल और तहसीलदार से मिलीभगत कर अपने फर्म के नाम करवा लिया गया. इसके बाद भूमि पर विद्यालय और भट्ठा संचालित होने लगा. योगी सरकार द्वारा एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स संचालित होने के बाद मिली शिकायत के अनुसार जिलाधिकारी ने जांच करवाकर बड़ी कार्रवाई की.

जांच में भूमि सरकारी मिलने और राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत होने के कारण जिलाधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. संजय सिंह और सत्या शास्त्री के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ. साथ ही अज्ञात राजस्व कर्मचारी भी एफआईआर में शामिल हैं. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उस समय किस लेखपाल और तहसीलदार की मिलीभगत से सरकारी भूमि को इन लोगों के नाम दर्ज किया गया. जांच करने के बाद उसके खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- विदेशी प्रेषण पर 5 फीसदी टीसीएस एक नया कर नहीं, हवाला लेनदेन पर अंकुश लगाएगा: राजस्व सचिव

जिलाधिकारी द्वारा लगातार इन सरकारी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक लगभग 175 लोग भू-माफिया चिन्हित हो चुके हैं, जिनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.