मऊ: कोरोना वायरस दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है. प्रतिदिन कई व्यक्ति इससे ग्रसित हो रहे हैं. इसके साथ ही कई व्यक्तियों की मृत्यु भी हो रही है. वहीं जनपद में कोरोना वायरस को लेकर आरोग्य सेतु एप लोगों को अलर्ट कर रहा है.
प्रशासन ने बुधवार को आरोग्य सेतु एप के जरिए 26 कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूची निकाल ली है. इसके साथ ही सूची में शामिल हर व्यक्ति तक मेडिकल टीमों के पहुंचने और उनसे नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाने की तैयारियां कर ली गई हैं. 13 मेडिकल टीमों के माध्यम से शहर के दो हॉटस्पॉट यानी फातिमा और हट्ठी मदारी के 472 घरों के 2,434 व्यक्तियों की मेडिकल स्कैनिंग कराई गई है. इस दौरान सभी स्वस्थ पाए गए हैं.
प्रशासन हुआ अलर्ट
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 26 लोगों की सूची मिली है. इन व्यक्तियों के जांच के लिए मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. हॉटस्पॉट फातिमा के 226 घरों से 941 लोगों और हट्ठी मदारी के 246 घरों के 1,493 लोगों की स्क्रींनिग कराई गई है. हॉटस्पाट क्षेत्र के सभी लोग जांच में स्वस्थ पाए गए हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर जिले के परसिया, अरदौना, थलईपुर, रतनपुरा, परदहा, मऊ शहर, इंदारा, उसरी खुर्द, हेमई, नदवासराय, ताजोपुर, चिरैयाकोट, काझा, बीबीपुर, सिकड़ी कोल, फतेहपुर, परसई, मुहम्मदाबाद गोहना के लिए स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. इन कस्बों-गांवों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा सकते हैं. इसके लिए मेडिकल टीमों को इन पर लगातार निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
जिले में अब तक 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है. 57 लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के केवल पांच सक्रिय केस हैं. जिले से अब तक 3,260 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 2,742 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है.