मऊ: जिले में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर दो मेडिकल स्टोर पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. फातिमा चौराहे स्थिति रुद्र और सूर्या मेडिकल स्टोर पर खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए औषधि निरीक्षक ने आगे की कार्रवाई का आदेश दिया है.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन कर रहा है लगातार कार्रवाई
प्रशासन की लगातार सक्रियता के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहें हैं. मेडिकल स्टोर पर दुकानदार मनमाने तरीके से लोगों की भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. सीओ सिटी जेएन सचान निरीक्षण के दौरान फातिमा तिराहे स्थिति रुद्र और सूर्या मेडिकल पर भीड़ को सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते देख भड़क गए.
इसके बाद मौके पर औषधि निरीक्षक को बुलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. औषधि निरीक्षक ने सोशल डिस्टेंस का पालन न करने और पर्चेंजिंग का रिकॉर्ड न देने पर कार्रवाई करते हुए क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिए.