मऊ: जिले में आयोजित आरोग्य मेले का रविवार को दूर दराज के इलाकों और मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 3050 लोगों को लाभ मिला. इससे पहले आयोजित आरोग्य मेले में जिले के चार शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच और इलाज की सुविधा दी गई. मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि जनवरी 2021 में प्रत्येक रविवार को 36 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 4 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले की शुरुआत हुई. रविवार को मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 4 बजे तक चला. इसमें 152 मेडिकल अफसर और 622 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया.
नोडल अधिकारी डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि सभी ब्लॉकों के नोडल एमओआईसी मेले में प्रमुख तौर से मौजूद रहे. 11,612 महिलाएं, 1108 पुरुष और 330 बच्चों का ओपीडी हुआ. वहीं, 48 गोल्डन कार्ड बने और 39 मरीजों को रेफर किया गया.
मेले में मिली सुविधाएं
- कोविड-19 टेस्ट.
- बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच.
- गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण.
- दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क.
- निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण.
- नसबंदी के लिए पंजीकरण.
- आंखों की निःशुल्क जांच.
- क्षय रोग की जांच.
- परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का निःशुल्क वितरण.
- आयुष्मान का गोल्डन कार्ड.
ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
- चिकित्सा और उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा.
- गर्भावस्था, प्रसवकालीन और जन्म पंजीकरण का परामर्श.
- बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा.
- मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग.
- बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग.
- तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श.