मऊ: कोरोना की जांच के लिए 25 संदिग्ध व्यक्तियों का सैम्पल बीएचयू भेजा गया है. क्वारंटाइन सेंटर सहित विभिन्न स्थानों से शक के आधार पर सैम्पल लिया गया है. इन सभी की रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी. जिले से प्रतिदिन 25 सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि अभी तक जो भी रिपोर्ट आई है सभी निगेटिव आ रही है.
रोज भेजे जा रहे 25 सैम्पल
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. दूसरे चरण की जांच शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति, जिसमें कोरोना के संक्रमण का खतरा दिख रहा हो उसकी जांच कराई जाए. पिछले सप्ताह से जांच में तेजी आई है. प्रतिदिन 25 सैम्पल जांच के लिए बनारस जा रहा है. जिले में अभी तक 110 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है जोकि सभी निगेटिव आई है.
तीन संदिग्ध हुए भर्ती
वहीं मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है. इनमें दो युवक पश्चिम बंगाल से लौटे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान कोरोना का शक होने पर डॉक्टर ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है.
जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. गांव में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का अपील कर रहा है.