मऊ: कोटा राजस्थान में मऊ के पढ़ रहे 238 छात्रों को योगी सरकार ने स्पेशल बस भेज कर अपने गृह जनपद बुला लिया है. सभी छात्रों को नगर क्षेत्र के फातिमा स्कूल में ठहराया गया. यहां सभी की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सभी छात्रों ने सरकार की पहल को सराहा और धन्यवाद दिया.
कोटा से कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र आलोक गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद हम लोग बहुत डरे हुए थे. खाने की दिक्कत हो रही थी, लेकिन योगी सरकार ने हम लोगों को अपने गृह जनपद बुलाकर बहुत बड़ी मदद की है. छात्रा सलमा ने बताया कि अपने जनपद पहुंचकर अब अच्छा महसूस कर रही हैं.
नगर क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि कोटासे छात्रों को बुलाया गया है. जांच के बाद प्रशासन तय करेगा क्वारंटाइन करना है या घरों के लिए भेजा जाए.