कन्नौजः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. जिल में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 186 तक पहुंच गई है, जिसमें से 101 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं, वहीं 85 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें से 5 मामले कन्नौज शहर से सामने आए हैं. इसी तरह तीन उमर्दा और तीन तालग्राम क्षेत्र में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने इन सभी हॉटस्पॉट पर सैनिटाइजेशन और सैंपलिंग का कार्य शुरू कर दिया है. इन लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कर सैंपल भेजे जा रहे हैं. जिले में कुल 85 केस ऐक्टिव हैं, जबकि कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 186 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में मरीज पाये गए हैं उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया. अब पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है और उनको क्वारंटीन किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि आज 11 लोग पॉजिटिव आये हैं, जिसमें पांच कन्नौज के हैं और तीन उमर्दा के और तीन तालग्राम के हैं. कन्नौज जनपद में कोरोना के कुल 186 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैंय. 85 मरीज अभी एक्टिव हैं.