ETV Bharat / state

मऊ में शनिवार को ठीक हुए कोरोना के 10 मरीज, प्रशासन को मिली राहत

मऊ जिले में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिले में शनिवार को 10 कोरोना मरीज रिकवर होकर अपने घर को लौटे. जिसमें से 8 जनपद के कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल से वहीं दो आजमगढ़ स्थित पीजीआई चक्रपानपुर से रवाना किए गए.

mau news
जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:12 AM IST

मऊ: जनपद में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. शनिवार को 10 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ होकर घरों को रवाना किए गए. इनमें जहां 8 लोगों को जनपद में स्थित कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं दो लोगों को आजमगढ़ स्थित पीजीआई चक्रपानपुर से रवाना किया गया.

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीशचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अलग-अलग हॉस्पिटलों में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था. जिनमें अमिला क्षेत्र के मां बेटे भी शामिल रहे जो आजमगढ़ के चक्रपानपुर पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसके साथ ही चिरैयाकोट कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से मां के साथ दो बेटियां सहित पांच लोग, टेकई से एक, इंदारा से एक व कासिमपुर से 1 लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए.

हालांकि शनिवार को जनपद के रतनपुरा क्षेत्र के नगवा गांव से एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया. जो गत दिनों मुंबई से यात्रा कर घर लौटा था. इस तरह कुल मिलाकर अब जनपद में महज चार लोग कोरोना पॉजिटिव रह गए.

प्रशासन की सक्रियता बड़ी
जिले में कोरोना के अबतक कुल 59 पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें से अब केवल 4 एक्टिव मरीज बचे हैं. वहीं एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही सैम्पल लेने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. बाजार और चौराहे पर लोगों का रैंडम सैम्पल लिया जा रहा है.

मऊ: जनपद में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. शनिवार को 10 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ होकर घरों को रवाना किए गए. इनमें जहां 8 लोगों को जनपद में स्थित कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं दो लोगों को आजमगढ़ स्थित पीजीआई चक्रपानपुर से रवाना किया गया.

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीशचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अलग-अलग हॉस्पिटलों में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था. जिनमें अमिला क्षेत्र के मां बेटे भी शामिल रहे जो आजमगढ़ के चक्रपानपुर पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसके साथ ही चिरैयाकोट कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से मां के साथ दो बेटियां सहित पांच लोग, टेकई से एक, इंदारा से एक व कासिमपुर से 1 लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए.

हालांकि शनिवार को जनपद के रतनपुरा क्षेत्र के नगवा गांव से एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया. जो गत दिनों मुंबई से यात्रा कर घर लौटा था. इस तरह कुल मिलाकर अब जनपद में महज चार लोग कोरोना पॉजिटिव रह गए.

प्रशासन की सक्रियता बड़ी
जिले में कोरोना के अबतक कुल 59 पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें से अब केवल 4 एक्टिव मरीज बचे हैं. वहीं एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही सैम्पल लेने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. बाजार और चौराहे पर लोगों का रैंडम सैम्पल लिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.