मथुराः छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दद्दी गढ़ी गांव में 30 वर्षीय जितेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र काफी दिनों से गृह क्लेश के चलते परेशान चल रहा था. खेत में जाकर जितेंद्र ने तीन राउंड हवा में फायरिंग की और चौथी गोली अपने सिर में मार ली, जिसके चलते घटनास्थल पर ही जितेंद्र की मौत हो गई. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह परेशान रहने लगा था. सोमवार को वह अपने खेत पर गया, कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई. परिजन आनन-फानन में भागकर खेत पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. रक्त रंजित हालत में जितेंद्र जमीन पर पड़ा हुआ था. आनन-फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक का पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसके कारण वह परेशान चल रहा था. इसी कारण से युवक अवैध हथियार लेकर अपने खेत पर पहुंचा और हवा में 3 राउंड फायरिंग करते हुए चौथी गोली अपने सिर में मार ली. जिसके चलते घटनास्थल पर ही जितेंद्र की मौत हो गई.