मथुरा: हरिद्वार के ज्वालापुर गांव का रहने वाला 36 वर्षीय विशाल कारपेंटर का कार्य करता था. वह विगत एक महीने पूर्व ही वृंदावन के श्रोत मुनि आश्रम में रहकर कारपेंटर का कार्य करता था. परिजनों को सूचना मिली कि विशाल की तबीयत बहुत अधिक खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. परिजन आनन-फानन में किसी तरह वृंदावन पहुंचे. जहां परिजनों ने देखा कि विशाल की मौत हो चुकी थी और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था.
जब परिजनों ने आश्रम कर्मचारियों और आश्रम के प्रशासन से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस समय विशाल काम कर रहा था, इसी दौरान टेबल फैन चलाते वक्त उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों द्वारा इलाका पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विशाल की मौत के लिए तहरीर देकर घटना की जांच की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.