मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवेली गांव के नजदीक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक अपने घर जाने के लिए वाहन का सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया.
- राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला तुलसी गांव में सड़क हादसा हो गया.
- हादसे में 20 वर्षीय मनीष की मौत हो गई.
- मनीष मजदूरी का कार्य करता था, जो रोजाना की तरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवेली गांव में मजदूरी करने के लिए जा रहा था.
- मनीष गांव से निकलकर सड़क पर पहुंचा तो घर जाने के लिए वाहन का सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करने लगा.
- इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने मनीष में टक्कर मार दी, जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
- लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मनीष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- UP मौसम: पारे में दर्ज की गई बढ़ोतरी, ठंड से मिलेगी राहत