मथुरा: भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. यहां योग गुरु बाबा रामदेव गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमणरेती में चार दिवसीय होली महोत्सव के कार्यक्रम के तीसरे दिन शामिल हुए. आश्रम में मंच से बाबा रामदेव महाराज ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ और निरोग रहना है तो दिनचर्या में योग करना आवश्यक है. योग करने से ही शरीर की समस्त बीमारियां दूर हो जाती हैं और योग के साथ-साथ भगवान का नाम लेने से जीवन भी सफल हो जाता है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए बाबा रामदेव ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कहा कि श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान जहां है वही रहेगा लेकिन, न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे. श्री कृष्ण जन्मभूमि हो, राम जन्मभूमि हो, शिव भोलेनाथ की भूमि हो, इन सबके लिए एक मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.
गोकुल की रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में चार दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. संत समागम मंच पर बाबा रामदेव ने श्रद्धालुओं को योग करके दिखाया और कहा कि योग करने से ही शरीर की समस्त बीमारियां दूर हो जाती हैं. मन भी शांत बना रहता है. शुक्रवार को आश्रम में रंग और गुलाल से होली खेली जाएगी. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां होली का अद्भुत आनंद लेने के लिए आते हैं. आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद लड्डू की और रंगों की होली खेली जाएगी.
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंच से प्रवचन दिया
योग गुरु बाबा रामदेव ने संत समागम कार्यक्रम के अंतर्गत मंच से प्रवचन दिया. कहा कि अगर मनुष्य प्रतिदिन नियम से योग करें तो समस्त बीमारियां दूर हो जाती हैं और मन शांत बना रहता है. योग को देश ही नहीं पूरा विश्व ही मानता है. योगगुरु बाबा रामदेव ने मंच पर योगासन कर निरोगी रहने का संदेश दिया. कहा कि अगर लम्बी उम्र एवं निरोगी रहना है तो योग करें, जिससे भयंकर बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें जिससे काफी हद तक बीमारियां दूर रहेंगी.