मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में एक पहलवान के घर बेटे ने जन्म लिया तो उसकी खुशी में उसने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. तड़ातड़ कई राउंड हवाई फायर करने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. अखाड़े से फायरिंग की आवाज आने पर लोग सकते में भी आ गए. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते एक गोली पास के ही एक मकान के शीशे में जा लगी. मकान स्वामी और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भूतेश्वर अखाड़े में शनिवार की सुबह कुछ पहलवानों ने फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, एक पहलवान के घर पर पुत्र प्राप्ति हुई थी, जिसकी खुशी में कुछ पहलवानों ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसके चलते गोली पास में स्थित एक मकान के शीशे में जा लगी. फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि भूतेश्वर अखाड़े में सूचना मिली थी कि फायरिंग हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर गई और पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक घर में बुलेट लगा है. उनको बुला लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है, उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, जो मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा-कानपुर हाईवे पर चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, चार लोगों की मौत, दो घायल