ETV Bharat / state

द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन, उमड़े श्रद्धालु - केसरिया घटा के दर्शन

मथुरा में सावन माह में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. रदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है.

केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन
केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:29 AM IST

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में सावन के महीने में शनिवार से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए हैं. जहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे और प्रथम दिन केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन किए. मंदिर परिसर में घटाओं को लेकर विशेष सजावट की गई थी. अगले कुछ दिनों में मंदिर परिसर में सफेद, काली और लाल घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. दरअसल, मंदिर परिसर में विराजमान बालरूपी द्वारकाधीश महाराज को प्राकृतिक नजारा दिखाने के लिए घटाओ का अद्भुत आयोजन किया जाता है.


केसरिया घटा के दर्शन
सावन के महीने में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी. दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में केसरिया रंग के साथ-साथ प्राकृतिक माहौल भी ठाकुर जी को दिखाया गया.

बाल रूपी द्वारकाधीश महाराज
द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है. मंदिर में सावन के महीने में विशेष सजावट की जाती है, तो वहीं बाल रूपी ठाकुर जी को सावन के महीने में बारिश का एहसास, तो पक्षियों के चहचहाने का कलरव भी सुनाई देता है.

केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन, उमड़े श्रद्धालु
घटाओं के दर्शन
मंदिर में 6 अगस्त से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए. द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के श्रद्धालुओं ने अद्भुत दर्शन किए. शाम 6:30 से 7:30 तक श्रद्धालु ठाकुर जी को निहारते नजर आए. पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले कुछ दिनों में विश्व प्रसिद्ध काली घटा, सफेद घटा, लाल घटा सहित कई घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. महिला श्रद्धालु ने बताया द्वारकाधीश मंदिर में आज पहली बार मैंने केसरिया घटा के दर्शन किए हैं जो काफी अच्छा लग रहा है. वहीं, दूसरे श्रद्धालु ने कहा मैं हर साल सावन के महीने में घटाओं के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर में आता हूं और काफी अच्छा लगता है.वहीं, मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर द्वारकाधीश में केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं को कराए गए हैं. मंदिर परिसर में विराजमान बाल रूपी ठाकुर जी को प्रकृति का माहौल का एहसास कराया जाता है, उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कई अन्य घटाओं के दर्शन भी देखने को मिलेंगे.

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में सावन के महीने में शनिवार से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए हैं. जहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे और प्रथम दिन केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन किए. मंदिर परिसर में घटाओं को लेकर विशेष सजावट की गई थी. अगले कुछ दिनों में मंदिर परिसर में सफेद, काली और लाल घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. दरअसल, मंदिर परिसर में विराजमान बालरूपी द्वारकाधीश महाराज को प्राकृतिक नजारा दिखाने के लिए घटाओ का अद्भुत आयोजन किया जाता है.


केसरिया घटा के दर्शन
सावन के महीने में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी. दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में केसरिया रंग के साथ-साथ प्राकृतिक माहौल भी ठाकुर जी को दिखाया गया.

बाल रूपी द्वारकाधीश महाराज
द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है. मंदिर में सावन के महीने में विशेष सजावट की जाती है, तो वहीं बाल रूपी ठाकुर जी को सावन के महीने में बारिश का एहसास, तो पक्षियों के चहचहाने का कलरव भी सुनाई देता है.

केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन, उमड़े श्रद्धालु
घटाओं के दर्शन
मंदिर में 6 अगस्त से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए. द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के श्रद्धालुओं ने अद्भुत दर्शन किए. शाम 6:30 से 7:30 तक श्रद्धालु ठाकुर जी को निहारते नजर आए. पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले कुछ दिनों में विश्व प्रसिद्ध काली घटा, सफेद घटा, लाल घटा सहित कई घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. महिला श्रद्धालु ने बताया द्वारकाधीश मंदिर में आज पहली बार मैंने केसरिया घटा के दर्शन किए हैं जो काफी अच्छा लग रहा है. वहीं, दूसरे श्रद्धालु ने कहा मैं हर साल सावन के महीने में घटाओं के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर में आता हूं और काफी अच्छा लगता है.वहीं, मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर द्वारकाधीश में केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं को कराए गए हैं. मंदिर परिसर में विराजमान बाल रूपी ठाकुर जी को प्रकृति का माहौल का एहसास कराया जाता है, उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कई अन्य घटाओं के दर्शन भी देखने को मिलेंगे.
Last Updated : Aug 7, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.