मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में सावन के महीने में शनिवार से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए हैं. जहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे और प्रथम दिन केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन किए. मंदिर परिसर में घटाओं को लेकर विशेष सजावट की गई थी. अगले कुछ दिनों में मंदिर परिसर में सफेद, काली और लाल घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. दरअसल, मंदिर परिसर में विराजमान बालरूपी द्वारकाधीश महाराज को प्राकृतिक नजारा दिखाने के लिए घटाओ का अद्भुत आयोजन किया जाता है.
केसरिया घटा के दर्शन
सावन के महीने में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी. दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में केसरिया रंग के साथ-साथ प्राकृतिक माहौल भी ठाकुर जी को दिखाया गया.
बाल रूपी द्वारकाधीश महाराज
द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है. मंदिर में सावन के महीने में विशेष सजावट की जाती है, तो वहीं बाल रूपी ठाकुर जी को सावन के महीने में बारिश का एहसास, तो पक्षियों के चहचहाने का कलरव भी सुनाई देता है.
द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन, उमड़े श्रद्धालु - केसरिया घटा के दर्शन
मथुरा में सावन माह में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. रदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है.
मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में सावन के महीने में शनिवार से घटाओं के दर्शन प्रारंभ हो गए हैं. जहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे और प्रथम दिन केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन किए. मंदिर परिसर में घटाओं को लेकर विशेष सजावट की गई थी. अगले कुछ दिनों में मंदिर परिसर में सफेद, काली और लाल घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. दरअसल, मंदिर परिसर में विराजमान बालरूपी द्वारकाधीश महाराज को प्राकृतिक नजारा दिखाने के लिए घटाओ का अद्भुत आयोजन किया जाता है.
केसरिया घटा के दर्शन
सावन के महीने में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार की देर शाम केसरिया घटा के अद्भुत दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी. दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया घटा के दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में केसरिया रंग के साथ-साथ प्राकृतिक माहौल भी ठाकुर जी को दिखाया गया.
बाल रूपी द्वारकाधीश महाराज
द्वारकाधीश मंदिर में बाल रूप में ठाकुर जी विराजमान हैं, हर सावन माह में साल के बारह महीने के प्राकृतिक माहौल को ठाकुर जी को एहसास कराया जाता है. मंदिर में सावन के महीने में विशेष सजावट की जाती है, तो वहीं बाल रूपी ठाकुर जी को सावन के महीने में बारिश का एहसास, तो पक्षियों के चहचहाने का कलरव भी सुनाई देता है.