मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओम नगर की रहने वाली सैकड़ों महिलाएं डीएम आवास पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्कूल फीस और बिजली बिल माफी की मांग को लेकर गुहार लगाई. महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आमदनी का जरिया खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि घर में कुछ भी नहीं बचा कि हम बिजली का बिल भर पाए या फिर बच्चों की स्कूल फीस भर पाएं.
बिजली बिल और फीस माफी को लेकर मांग
कोरोना संक्रमण के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया था .ऐसे में गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया था. आमदनी का जरिया खत्म होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अनलॉक 1 में भी आमदनी का जरिया न होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं कुछ परेशानियों को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओम नगर की रहने वाली सैकड़ों महिलाएं जिला अधिकारी से गुहार लगाने के लिए पहुंची.
महिलाओं ने कहा कि हम महिलाएं और हमारे पति फैक्ट्रियों में कार्य करते थे. कोरोना की वजह से सारे कार्य बंद हैं. घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है. इस वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ कई महीनों से बिजली का बिल बकाया है और बच्चों की स्कूल फीस भी बाकी है.
वहीं विद्युत विभाग का भी हमारे ऊपर दबाव बन रहा है. अगर 25 जून तक बिजली का बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. बिजली का बिल जमा करने के लिए किसी के पास पैसे नहीं हैं. हमारी प्रशासन और सरकार से मांग है कि विद्युत बिल और स्कूल फीस के लिए राहत प्रदान करें.