मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में सोमवार को मीनू (40 साल) की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई. परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब घटना की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का कहना है कि मीनू का पुत्र अंकित (20 साल) घर से अचानक गायब हो गया. वहीं परिजनों का कहना है कि अंकित घर से हजारों रुपये कैश भी साथ ले गया है. काफी खोजबीन करने के बाद भी अंकित का कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद अंकित के मामा का फोन आया कि अंकित उनके घर पर आया था, लेकिन वहां से भी चला गया. जब अंकित की खोजबीन करने के बाद भी अंकित का कुछ पता नहीं चला तो इससे परेशान अंकित की मां मीनू ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने बताया कि जब सुबह काफी देर तक मीनू घर से बाहर नहीं आई तो घर के लोगों ने मीनू के कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.