मथुराः जिले में एक महिला अपने 2 साल के बेटे संग गायब हो गई है. वृंदावन के मथुरा गेट पुलिस चौकी के अनाज मंडी क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ मायके के लिए निकली थी. महिला के पति और परिजन महिला की खोज में दर-दर भटक रहे हैं. महिला के पति ने थाना वृंदावन में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है.
मायके के लिए निकली थी
मथुरा गेट पुलिस चैकी के अनाजमंडी क्षेत्र निवासी किशोरी अग्रवाल (26 वर्ष) अपने 2 वर्षीय पुत्र को लेकर रविवार को घर से मायके जाने के लिए निकली थीं. उनका मायका भी मथुरा जिले में ही है. वह न तो अपने मायके पहुंचीं और न ही दूसरे दिन तक घर वापस लौटीं. इससे चिंतित पति प्रदोष अग्रवाल ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. इस संबंध में पीड़ित सास रुक्मणी देवी ने बताया कि उसकी पुत्रवधु किशोरी अग्रवाल मायके जाने की कहकर घर से निकली थी. साथ में अपने 2 वर्षीय पुत्र को भी ले गई. बाद में पता चला कि वह अपने मायके नहीं पहुंची है. इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.