मथुराः राया थाना क्षेत्र के रेतिया बाजार के नजदीक गढ़ी मोहल्ला में उस समय हड़कंप मच गया. जब 22 साल की विवाहिता निदा की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में जहर का सेवन करने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों की मानें तो महिला ने जहर नहीं खाया. बल्कि महिला के ससुरालवालों ने उसे जहर खिलाया है. जिससे उसकी हत्या हो गई. परिवारवालों का आरोप है कि उसके ससुरालवाले कहानी बना रहे हैं.
'दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित'
डेढ़ साल पहले गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जय सिंह पुरा की रहने वाली निदा का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के तहत धूमधाम से राया थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहरुख के साथ किया गया था. परिजनों का आरोप है कि निदा के ससुरालवाले शादी के कुछ समय बाद से उसे प्रताड़ित कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक वह एक कार और कुछ पैसों की मांग कर रहे थे. लेकिन निदा के परिजन उनकी यह मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते वह आए दिन निदा के साथ मारपीट करने लगे.
झूठ बोलने का लगाया आरोप
बुधवार को निदा के परिजनों को शाहरुख के परिजनों ने फोन कर सूचना दी, कि शाहरुख का एक्सीडेंट हो गया है. जब निदा के परिजन अस्पताल पहुंचे, तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई. निदा का शव स्ट्रेचर पर रखा हुआ था और ससुराल वाले फरार थे.
परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज
मृतक महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.