मथुराः जिले के वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में 6 जून को भर्ती एक प्रसूता को एक यूनिट बी निगेटिव रक्त की जरूरत थी, जो जिला रक्त कोष में उपलब्ध था. पीड़िता के परिजनों ने जिला अस्पताल में रक्त पाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन किसी कर्मचारी के मौजूद न होने के चलते प्रसूता को समय पर रक्त नहीं मिल सका और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की.
जिला अस्पताल की लापरवाही
जिले के वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में 6 जून को राल गांव की रहने वाली प्रसूता कविता को भर्ती कराया गया था, जिसे एक यूनिट बी निगेटिव रक्त की जरूरत थी, जो रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपलब्ध नहीं था. अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता के परिजनों को जिला अस्पताल में स्थित रक्त कोष से खून लाने के लिए भेजा.
परिजन रक्त लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां कर्मचारियों के मौजूद न होने के चलते परिजनों को काफी मशक्कत के बाद भी रक्त नहीं मिल पाया, जबकि जिला रक्त कोष में रक्त उपलब्ध था. इस कारण से समय पर प्रसूता को रक्त नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं रक्तदाता फाउंडेशन के सदस्यों ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.