ETV Bharat / state

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने पति पर कराया जानलेवा हमला, दोनों गिरफ्तार - प्रेमी के साथ महिला गिरफ्तार मथुरा

मथुरा पुलिस ने पति पर जानलेवा हमला कराने वाली महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने शादी के दो महीने बाद ही पति की हत्या की साजिश रच ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:31 PM IST

मथुरा : थाना मांट पुलिस द्वारा 18 फरवरी को राधा रानी मंदिर के नजदीक स्कूटी सवार दंपत्ति के ऊपर हुए जानलेवा हमला का खुलासा बुधवार को कर दिया. पुलिस इस केस में महिला और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, महिला ने ही अपने प्रेमी का साथ मिलकर पति पर हमले की साजिश रची थी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मांट थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को एक स्कूटी सवार दंपति के ऊपर हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि यह हमला सुनियोजित था. स्कूटी सवार महिला ने ही अपने पति पर हमले कराने की प्लानिंग अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदन मोहन दहले अठखंबा के रहने वाले राहुल शर्मा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही राहुल की पत्नी लगातार फोन पर व्यस्त रहने लगी. जब राहुल ने पूछताछ की तो उसने मायकेवालों का नाम लेकर बात को टाल दिया. शक होने पर राहुल ने अपनी पत्नी का मोबाइल अपने पास रख लिया. इस बीच राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी प्रदीप से दूसरा मोबाइल फोन ले लिया और बात करने लगी.

इसके बाद प्रदीप और उसके दोस्त रवि के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लानिंग में राहुल की पत्नी भी शामिल रही. वह राहुल को राधा रानी मंदिर दर्शन के बहाने अपने साथ स्कूटी पर लेकर गई. इस बीच वह अपने प्रेमी प्रदीप को लोकेशन बताती रही. राधा रानी मंदिर के नजदीक प्रदीप ने अपने साथियों के साथ राहुल पर हमला कर दिया. उसने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जबकि राहुल की पत्नी के साथ मामूली मारपीट की. हमले के बाद राहुल आगरा के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जांच और विवेचना में यह पाया गया कि राहुल पर हमला उसकी पत्नी ने ही कराया था. जिस लोहे की रॉड से हमला किया गया था, वह बरामद कर ली गई है. प्रेमी- प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी जिसके चलते उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी.

पढ़ें : Murder in Mathura : लूट के लिए नौकर पति-पत्नी ने ही की थी बुजुर्ग मालिक की हत्या, दाेनाें आराेपी गिरफ्तार

मथुरा : थाना मांट पुलिस द्वारा 18 फरवरी को राधा रानी मंदिर के नजदीक स्कूटी सवार दंपत्ति के ऊपर हुए जानलेवा हमला का खुलासा बुधवार को कर दिया. पुलिस इस केस में महिला और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, महिला ने ही अपने प्रेमी का साथ मिलकर पति पर हमले की साजिश रची थी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मांट थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को एक स्कूटी सवार दंपति के ऊपर हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि यह हमला सुनियोजित था. स्कूटी सवार महिला ने ही अपने पति पर हमले कराने की प्लानिंग अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदन मोहन दहले अठखंबा के रहने वाले राहुल शर्मा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही राहुल की पत्नी लगातार फोन पर व्यस्त रहने लगी. जब राहुल ने पूछताछ की तो उसने मायकेवालों का नाम लेकर बात को टाल दिया. शक होने पर राहुल ने अपनी पत्नी का मोबाइल अपने पास रख लिया. इस बीच राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी प्रदीप से दूसरा मोबाइल फोन ले लिया और बात करने लगी.

इसके बाद प्रदीप और उसके दोस्त रवि के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लानिंग में राहुल की पत्नी भी शामिल रही. वह राहुल को राधा रानी मंदिर दर्शन के बहाने अपने साथ स्कूटी पर लेकर गई. इस बीच वह अपने प्रेमी प्रदीप को लोकेशन बताती रही. राधा रानी मंदिर के नजदीक प्रदीप ने अपने साथियों के साथ राहुल पर हमला कर दिया. उसने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जबकि राहुल की पत्नी के साथ मामूली मारपीट की. हमले के बाद राहुल आगरा के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जांच और विवेचना में यह पाया गया कि राहुल पर हमला उसकी पत्नी ने ही कराया था. जिस लोहे की रॉड से हमला किया गया था, वह बरामद कर ली गई है. प्रेमी- प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी जिसके चलते उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी.

पढ़ें : Murder in Mathura : लूट के लिए नौकर पति-पत्नी ने ही की थी बुजुर्ग मालिक की हत्या, दाेनाें आराेपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.