मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैंत के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शेरगढ़ के रहने वाले एक शख्स अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही मोहन देवी की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें पूरा मामला
- शेरगढ़ के रहने वाले राकेश अपनी पत्नी मोहन देवी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वृंदावन दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
- मोहन देवी और राकेश वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैंत पर पहुंचे थे.
- उसी समय पीछे से किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने राकेश की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
- जिससे घटनास्थल पर ही 45 वर्षीय मोहन देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 48 वर्षीय राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर हालत में राकेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.