ETV Bharat / state

भाजपा नेता सुधा यादव ने जानिए क्यों कहा, सरकारी नौकरी को रोजगार के रूप में नहीं देखना चाहिए - Rahul Gandhi

भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की मेंबर डॉ. सुधा यादव पहुंचीं मथुरा. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की पदयात्रा और राहुल गांधी पर टिप्पणी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:16 PM IST

मथुरा में मीडिया से बात करतीं भाजपा नेता सुधा यादव

मथुरा: भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की मेंबर डॉ. सुधा यादव मंगलवार की दोपहर धार्मिक नगरी बलदेव पहुंची. जहां उन्होंने दाऊजी मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया. मथुरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटका और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. पत्रकारों से रूबरू हुई सुधा यादव ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की पदयात्रा का मुझे कोई असर नहीं दिखाई दिया. 2024 का चुनाव भाजपा का होगा. भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी को रोजगार के रूप में नहीं देखना चाहिए.

भाजपा संसदीय बोर्ड की मेंबर एवं केंद्रीय चुनाव समिति की मेंबर सुधा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यदि हम 9 वर्षों के कार्यकाल को देखते हैं तो पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक जिन-जिन विषयों को लेकर पार्टी आगे बढ़ी है, जिन-जिन विषयों को लेकर चर्चा की है, धीरे-धीरे करके उन सब बातों को लागू करने का काम किया गया है. आज जो देश का नाम विश्व भर में आदर के साथ लेने का काम हुआ है वह नरेंद्र मोदी जी के अध्यक्षता में हुआ है. कांग्रेस की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए सुधा यादव ने कहा कि अच्छा है उन्होंने यात्रा निकाली. लेकिन, हरियाणा में तो मुझे इस यात्रा का कोई असर नहीं दिखाई दिया. राहुल गांधी कांग्रेस के युवा नेता हैं. उन्हें मेहनत करनी चाहिए और उन्होंने मेहनत भी की.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि भाजपा द्वारा रोजगार की बात नहीं की जाती है, केवल मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम की बात की जाती है तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हीं से पूछना चाहती हूं कि जब देश के अंदर विकास होता है, देश के अंदर सड़कों का निर्माण होता है, फैक्ट्रियां लगने लगती हैं, विदेशी उद्योग आने लगते हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां उद्योग लगाती हैं तो इनमें काम कौन करता है. वह रोजगार देने का काम करती हैं और रोजगार इसी को कहते हैं. हर आदमी को वहां पर काम मिलने लगता है. सरकारी नौकरी को रोजगार के रूप में नहीं देखना चाहिए. मुझे लगता है कि जातिवाद का आरोप वही लगाते हैं जिन्होंने स्वयं जातिवाद की राजनीति की है. मैं तो यह मान कर चलती हूं कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास को लेकर के बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन और असद अहमद के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस

मथुरा में मीडिया से बात करतीं भाजपा नेता सुधा यादव

मथुरा: भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की मेंबर डॉ. सुधा यादव मंगलवार की दोपहर धार्मिक नगरी बलदेव पहुंची. जहां उन्होंने दाऊजी मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया. मथुरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटका और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. पत्रकारों से रूबरू हुई सुधा यादव ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की पदयात्रा का मुझे कोई असर नहीं दिखाई दिया. 2024 का चुनाव भाजपा का होगा. भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी को रोजगार के रूप में नहीं देखना चाहिए.

भाजपा संसदीय बोर्ड की मेंबर एवं केंद्रीय चुनाव समिति की मेंबर सुधा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यदि हम 9 वर्षों के कार्यकाल को देखते हैं तो पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक जिन-जिन विषयों को लेकर पार्टी आगे बढ़ी है, जिन-जिन विषयों को लेकर चर्चा की है, धीरे-धीरे करके उन सब बातों को लागू करने का काम किया गया है. आज जो देश का नाम विश्व भर में आदर के साथ लेने का काम हुआ है वह नरेंद्र मोदी जी के अध्यक्षता में हुआ है. कांग्रेस की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए सुधा यादव ने कहा कि अच्छा है उन्होंने यात्रा निकाली. लेकिन, हरियाणा में तो मुझे इस यात्रा का कोई असर नहीं दिखाई दिया. राहुल गांधी कांग्रेस के युवा नेता हैं. उन्हें मेहनत करनी चाहिए और उन्होंने मेहनत भी की.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि भाजपा द्वारा रोजगार की बात नहीं की जाती है, केवल मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम की बात की जाती है तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हीं से पूछना चाहती हूं कि जब देश के अंदर विकास होता है, देश के अंदर सड़कों का निर्माण होता है, फैक्ट्रियां लगने लगती हैं, विदेशी उद्योग आने लगते हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां उद्योग लगाती हैं तो इनमें काम कौन करता है. वह रोजगार देने का काम करती हैं और रोजगार इसी को कहते हैं. हर आदमी को वहां पर काम मिलने लगता है. सरकारी नौकरी को रोजगार के रूप में नहीं देखना चाहिए. मुझे लगता है कि जातिवाद का आरोप वही लगाते हैं जिन्होंने स्वयं जातिवाद की राजनीति की है. मैं तो यह मान कर चलती हूं कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास को लेकर के बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन और असद अहमद के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.