मथुरा: झमाझम बारिश के बाद जहां एक और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी और यह बारिश से लोगों के लिए आफत भी बन गई. पहली बरसात में ही नगर निगम के दावों की पोल खुल गई. जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश के चलते शहर के बस स्टैंड, भूतेश्वर चौराहा,बीएसए रोड, महोली रोड और होली गेट पर जलभराव हो गया. जनपद के बलदेव क्षेत्र में बारिश के कारण हुए जलभराव से घरों में घुसे पानी से लोगों का घर में रखा हुआ अनाज और अन्य सामान खराब हो गया. जिससे गुस्साए हुए लोगों ने बलदेव राया रोड पर जाम लगा दिया और जल निकासी की मांग की.
जनपद में तेज बारिश के चलते नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. गली,मोहल्ले चौराहे और लोगों के घरों मे बारिश का पानी भर चुका है. शहर के होली गेट, बस स्टैंड चौराहे,भूतेश्वर चौराहा, बीएसए रोड डींग गेट, छत्ता बाजार में जल भराव होने के कारण आवाजाही के लिए लोगों को दिक्कते हो रही हैं.
![पानी से होकर जाने को मजबूर लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-rain-water-vis-byte-up10136_19072021181450_1907f_1626698690_318.jpg)
स्थानीय निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई थी. चारों तरफ जलभराव हो गया है. नाली और नालों का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. नगर निगम द्वारा समय पर कोई सफाई अभियान नहीं कराया जाता, केवल खानापूर्ति कर दी जाती है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है.
महावन क्षेत्र के गांव कारब के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को बलदेव राया रोड जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी निकासी की मांग करते हुए रोड जाम कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला.
![घरों में रखा अनाज हुआ खराब.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-05-inthevery-first-raintheopen-poleofthe-municipal-corporation-enteredthe-housesofthe-people-angry-people-blockedthe-road-10057_19072021142912_1907f_1626685152_20.jpg)
![घरों में घुसा पानी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-05-inthevery-first-raintheopen-poleofthe-municipal-corporation-enteredthe-housesofthe-people-angry-people-blockedthe-road-10057_19072021142912_1907f_1626685152_922.jpg)