मथुराः बीते 15 सितंबर को गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंद विहार के सामने स्थित सोडा फैक्ट्री के मालिक दिनेश गुप्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी. शक के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री के नौकरों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि, दिनेश गुप्ता के यहां 25 साल से काम कर रहे जनक नाम के नौकर ने ही पैसों की तंगी के चलते हत्या की थी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: सोडा फैक्ट्री मालिक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
25 साल से कर रहा था फैक्ट्री में नौकरी
- बीते 15 सितंबर को एक सोडा व्यापारी की हत्या की गई थी.
- हत्या के शक में फैक्ट्री के चौकीदार को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
- आरोपी ने गुनाह काबूल करते हुए बताया कि वह फैक्ट्री में 15 साल की उम्र से काम कर रहा है.
- आरोपी ने 20 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से फैक्ट्री की नौकरी की शुरुआत की थी.
- उसने बताया कि पत्नी को सीने में कैंसर है जिसके ऑपरेशन के लिए 35 से 40 हजार रुपयों की जरूरत थी.
- जब फैक्ट्री मालिक से पैसे उधार मांगे तो उसने पैंसे देने से मना कर दिया था.
इससे नराज चौकीदार ने दिनेश गुप्ता के सिर पर सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी. साथ ही व्यापारी की जेब से 88 हजार रुपये निकाल कर घर चला गया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.