मथुराः उत्तर प्रदेश की पहली जेल को 108 अत्याधुनिक एंबुलेंस प्राप्त हुई है, जो कि मथुरा जिला कारागार है. सांसद हेमा मालिनी द्वारा जिला कारागार प्रशासन के निवेदन पर यह एंबुलेंस जिला कारागार को बंदियों के लिए उपलब्ध कराई गई है. अब इस एंबुलेंस की सहायता से जिला कारागार में निरुद्ध बंदी अगर बीमार होते हैं तो उन्हें जिला चिकित्सालय या हायर चिकित्सा संस्थान सुरक्षा के साथ समय रहते भेजा जा सकता है. एंबुलेंस से समय की बचत के साथ-साथ बंदी को सुरक्षित चिकित्सालय ले जाने लाने में सुविधा रहेगी.
सांसद ने दिलाई एंबुलेंस सेवा
जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे बाहर जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस हैं, ऐसी ही एंबुलेंस के लिए हम लोग बहुत दिनों से प्रयासरत थे. जिससे बंदियों को समय से सुरक्षित जिला अस्पताल या हायर चिकित्सीय संस्थान भेज सकें. इस संबंध में सांसद हेमा मालिनी से निवेदन किया. उनके अथक प्रयास से 108 एंबुलेंस मिली है. दो-तीन महीने पहले से यह प्रक्रिया चल रही थी. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के किसी भी कारागार में 108 एंबुलेंस नहीं है, यह प्रदेश की पहली जेल है जिसे यह अमूल्य सेवा प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ेंः 1 साल से अपनों से नहीं मिल पा रहे मथुरा कारागार में बंद कैदी
जिला कारागार प्रशासन की मानें तो अब बंदियों को चिकित्सालय लाने ले जाने में सहूलियत रहेगी. इससे पहले जिला कारागार मथुरा में एकमात्र मारुति वैन थी जो एंबुलेंस के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी, जिससे बंदी की सुरक्षा के साथ में खिलवाड़ होता था.