मथुरा: जनपद अनलॉक होने के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों का संचालन शुरू कर दियी है. जनपद के नए बस स्टैंड पर सवारियों की कमी के चलते तीन घंटे में दो बसें मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. बस चालक परिचालक सवारियों का इंतजार कर रहे हैं. यूपी रोडवेज ने पहले दिन 20 बसों को चलाने का निर्णय लिया है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 23 मार्च को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस जारी होने के बाद जनपद में परिवहन विभाग ने यात्रियों की आवाजाही के लिए बसों का संचालन शुरू किया है, लेकिन पहले दिन ही बस स्टैंड पर सवारियों की कमी देखने को मिली.
बस परिचालक हेमलता शर्मा ने बताया बस स्टैंड पर सवारियों की आवाजाही के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया है. यहां सवारिया नहीं मिल रही हैं. वह तीन घंटे से सवारियों का इंतजार कर रही हैं. सुबह सात बजे और नौ बजे तक केवल दो बसें ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं. सवारियां मिलने के बाद ही बसें अन्य जनपदों के लिए रवाना होंगी.