मथुरा : विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसके चलते विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा गठजोड़ शुरू कर दिया गया है. कुछ बड़े नेता भी चुनाव को नजदीक देख अपनी पार्टीया बदल रहे हैं.
वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मथुरा वृंदावन विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर ने कहा कि कितना भी बड़ा क्रिमिनल हो, जब वह भाजपा में शामिल होता है तो वह गंगाजल मान लिया जाता है.
भाजपा छोड़ने ही उसे गंदे नाले की संज्ञा दे दी जाती है. आरोप लगाया कि भाजपा तानाशाह पार्टी है. उन्हें पता चल चुका है कि अब भाजपा दोबारा नहीं आ रही है.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर ने कहा कि हमें पहले से पता था कि योगी आदित्यनाथ जहां से हमेशा से लड़ते आए हैं, उसी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी एक प्रोपेगेंडा वाली और जुमले वाली पार्टी है. वह समय समय पर जुमले छोड़ती रहती है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी विनेश कुमार सनवाल का दावा : महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार के लिए करेंगे काम
उन्होंने कभी मथुरा में गर्मी पैदा कर दी तो कभी अयोध्या में गर्मी पैदा कर दी. इसे डर कहिए या उनका विश्वास, योगी गोरखपुर वापस लौट गए. यहां बीजेपी वालों ने उनके नाम पर वोटों को पोलराइज करने की कोशिश की. योगी का एक तरह से इस्तेमाल किया.
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने पर बोले प्रदीप माथुर..
सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने पर प्रदीप माथुर ने कहा कि चुनाव के समय तो भगदड़ मचती ही है. भारतीय जनता पार्टी की गिरती हुई शाख को देखकर अभी तो और लोग बीजेपी छोड़ने वाले हैं. कौन-कौन से दलों में जाएंगे वह तो वक्त बताएगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के गैर जमानती वारंट पर उन्होंने कहा कि यह तो तानाशाह पार्टी है.
अभी तक स्वामी प्रसाद उनके लिए अच्छे थे. सीधी सी बात है. कितना भी बड़ा क्रिमिनल हो, जब भाजपा में शामिल होता है तो वह गंगाजल जैसा शुद्ध हो जाता है. जैसे ही वह पार्टी छोड़ता है, गंदे नाले की तरह हो जाता है. यह तो इनकी आदत में है. इसलिए गैर जमानती वारंट स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए जारी कर दिया गया है.