मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झुडावई में 80 वर्षीय किसान दिलीप सिंह की देर रात अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए. वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई.
अज्ञात ने किसान को उतारा मौत के घाट
- 80 वर्षीय किसान दिलीप सिंह अपनी पत्नी 75 वर्षीय जाबो के साथ अपने प्लॉट पर सो रहे थे.
- तभी देर रात किसी हमलावर ने दिलीप सिंह के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
- शोर सुनकर दिलीप की पत्नी जाबो भी उठ गई, और जाबो ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
- शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, लेकिन मौके का फायदा उठाकर हमलावर वहां से फरार हो गया.
- इस हमले में किसान दिलीप सिंह की मौत हो गई.
- आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव झुडावई में अपने प्लॉट पर पत्नी के साथ सो रहे 80 वर्षीय किसान दिलीप सिंह की अज्ञात बदमाश हत्या कर दी. हत्या धारदार हथियार से हमला करके की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
चंद्रभान सिंह मृतक का भाई