मथुराः जिले के छटीकरा वृंदावन रोड स्थित श्रीकृष्णा आश्रम में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के त्रै-वार्षिक चुनाव व अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि छोटे-बड़े व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने व व्यापारियों के कल्याण के लिए सूक्ष्म-लघु मंत्रालय में ढेर सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों की जगह न केंद्र में है न प्रदेश में है. यदि बैंक लोन देने में कोई अधिकारी आनाकानी करता है तो संगठन के माध्यम से हमें अवगत कराएं, निश्चित ही इसे गंभीरता से लेकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कि जो कानून हमारे द्वारा बनाए जा रहे हैं, उनका कैसा विरोध? हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक बंधु जितने भी हैं, जो हमारी श्रेणी में आते हैं वह सभी प्रसन्न है, धंधा कर रहे हैं, सभी खुशहाल हैं. इसी तरीके से वहां भी खुशहाल हो तो हम कानून क्यों बनाएं. उन्होंने कहा कि कानून इसलिए बनाया है कि वहां उत्पीड़न किया जा रहा है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान में उत्पीड़न हो रहा है, इसलिए हमने कानून बनाया है. जिस तरीके से आपने देखा है जम्मू कश्मीर में होता था. 370 धारा की वजह से आज वह समाप्त हो गई. जम्मू कश्मीर में धारा 370 के समाप्त के बाद आज बड़ी तेजी के साथ वहां भाईचारा और सारी चीजें प्रारंभ हो गई है. कानून भी वहां लागू हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सोच से कम जनता की सोच से कानून बनाती है. किसानों की समस्यों से निजात दिलाने के लिए को कानून बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें-देश का विरोध करने वाले मुसलमान नहीं आस्तीन के सांप हैं: साक्षी महाराज
सरकार और किसान बात करने के लिए तैयार होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर वह बताएं कानून में क्या कमी है तो हम करेंगे. कानून में कोई कमियां हो तो बताओ, जब कमी ही नहीं है तो क्या बताएंगे. सिर्फ किसी के कहने पर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. जब उनसे पूछा जाता है क्यों बैठे हो तो बस कहते हैं तीनों कानून वापस होने चाहिए. जब उनसे पूछा जाता है कमियां क्या है तो वह कमियां नहीं बता पा रहे. कमियां बताएं तभी संशोधन होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमएसपी पर इस बार दुगनी बार खरीद हुई है. हमने बातचीत बंद नहीं की है वह कहेंगे कि हम वार्ता करना चाहते हैं तो सरकार उनसे वार्ता करेगी. बात पहले भी सुनी जा रही थी और अभी भी सुनी जाएगी. कोई मनाही नहीं है. गतिरोध यह है कि दूसरे दल के लोग आज चुनावी समय आ गया है तो वह लोग इस समस्या का समाधान नहीं होने दे रहे हैं.
दूसरे दल के लोग वहां जाकर बैठ जाते हैं और सारी चीजें कर देते हैं. वह कहते हैं कि चुनाव में हम जाएंगे तो हम बोलेंगे क्या .हमारे पास तो बोलने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ छोड़ा ही नहीं. कांग्रेस सरकार 50 से 60 साल तक रही है. वह जो कानून नहीं बना पाई आज भारतीय जनता पार्टी ने उसे कानून बना दिया तो पेट में क्यों दर्द हो रहा है. अगर उस समस्या का समाधान आप नहीं कर पाए तो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने समाधान कर दिया तो आपको उसका स्वागत करना चाहिए. लेकिन स्वागत न करके वह सारी चीजें करते हैं.