ETV Bharat / state

जातिसूचक शब्द और गालियां देने पर मथुरा के युवक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Umesh murder in Mathura

मथुरा के बरहाना गांव में मिले क्षत-विक्षत शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:14 PM IST

हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी शैलेश कुमार पांडे.

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को फैक्ट्री एरिया बरहाना गांव में ईंट पत्थरों से ढका हुआ एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना कोसीकला क्षेत्र में सोमवार को फैक्ट्री एरिया के नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. युवक का शव काफी पुराना लग रहा था. इसलिए उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. उन्होंने बताया कि शव को छिपाने के लिए नाले में रखने के बाद उस पर ईंट और पत्थर रख दिया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान बरहाना गांव निवासी उमेश उर्फ उम्मेद (28) के रूप में हुई.

एसएसपी ने बताया कि उमेश के परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. कड़ाई से पूछताछ में सही मुल्जिम के पास पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने गांव निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक लगातार उसे जातिसूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित करता था. इसके अलावा उसके साथ कई बार मारपीट भी की थी. जिससे परेशान होकर उसने उमेश की हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही हिरासत में लिए 3 अन्य युवकों को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी शैलेश कुमार पांडे.

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को फैक्ट्री एरिया बरहाना गांव में ईंट पत्थरों से ढका हुआ एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना कोसीकला क्षेत्र में सोमवार को फैक्ट्री एरिया के नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. युवक का शव काफी पुराना लग रहा था. इसलिए उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. उन्होंने बताया कि शव को छिपाने के लिए नाले में रखने के बाद उस पर ईंट और पत्थर रख दिया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान बरहाना गांव निवासी उमेश उर्फ उम्मेद (28) के रूप में हुई.

एसएसपी ने बताया कि उमेश के परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. कड़ाई से पूछताछ में सही मुल्जिम के पास पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने गांव निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक लगातार उसे जातिसूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित करता था. इसके अलावा उसके साथ कई बार मारपीट भी की थी. जिससे परेशान होकर उसने उमेश की हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही हिरासत में लिए 3 अन्य युवकों को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.