मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कॉलेज के नजदीक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. दोनों छात्र वहां पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान एक कार ने अनियंत्रित होते हुए दोनों छात्रों को रौंद दिया, जिसके चलते एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: एटीएम में दौड़ा करेंट, बाल-बाल बचा व्यक्ति
यह है पूरा मामला
मुरैना के रहने वाले सूरज और उसका दोस्त टिंकी मथुरा में अपनी पढ़ाई के लिए कॉलेज देखने के लिए आए थे. जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोनों छात्र कॉलेज देखकर वापस अपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान अज्ञात कार ने दोनों को रौंद दिया. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में इलाका पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने आनन-फानन में घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दूसरे छात्र की भी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कॉलेज के नजदीक का है. जब वाहन का इंतजार कर रहे हैं 2 छात्रों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया, जिसके चलते एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरे छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई.