ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि: कान्हा को राखी न बांध पाने पर बहनों ने दीवार पर पटका सिर

यूपी के मथुरा में गुरुवार को हाथरस से दो बहनें श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Sree krashn janmbhumi) कान्हा को राखी बांधने पहुंची थीं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद एक बहन ने अपना सिर दीवार में पटकना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.

कृष्ण को राखी बांधने हाथरस से मथुरा पहुंची बहनें.
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कृष्ण को राखी बांधने पहुंची थीं युवतियां.
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:57 PM IST

मथुरा: कान्हा की भक्ति में लीन हाथरस की रहने वाली दो सगी बहनें भगवान कृष्ण को राखी बांधने के लिए मथुरा पहुंची थी. जब दोनों बहनें श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंची, तो मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जब वह ऐसा नहीं कर पाई, तो एक बहन ने अपना सिर दीवार में पटकना शुरू कर दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे एक महिला श्रद्धालु ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कृष्ण को राखी बांधने हाथरस से मथुरा पहुंची बहनें.
दरअसल, हाथरस के गढ़ी सेंगा गांव की रहने वाली पूजा सेंगर और उसकी बड़ी बहन कान्हा को अपना भाई मानती हैं, जिसके चलते वह हाथरस से मथुरा पहुंची थीं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचकर वह दोनों भगवान को राखी बांधने का प्रयास करने लगीं. इस दौरान जब दोनों बहनें भगवान को राखी बांधने का प्रयास कर रही थी, तो श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रशासन द्वारा उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति तक नहीं जाने दिया गया. इसके चलते दोनों बहनें काफी मायूस हो गईं और एक बहन ने दीवार पर अपना सिर पटकना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. सारी घटना को देख रही एक अन्य श्रद्धालु महिला माल देवी आनन-फानन में दोनों बहनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां बेहोश हुई पूजा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी दोनों बहनें रक्षाबंधन से पहले अपने नटखट कान्हा को राखी बांधने की जिद पर अड़ी हुई हैं. अब देखना होगा कि दोनों बहनें भगवान को राखी बांध पाती हैं या नहीं.
वहीं जब इस संबंध में प्रशासन द्वारा बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने इस प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि इस प्रकार का कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है.

एक बहन पूजा सेंगर ने बताया कि हम कृष्ण भगवान के राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाना चाहते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि भगवान सबसे बड़े होते हैं और अगर भगवान से रिश्ता जोड़ लो तो जीवन में कोई दु:ख नहीं रह जाता है. भगवान हर जन्म में सहायता करते हैं. बस इसके चलते हम लोग भगवान के लिए राखी लेकर लेकर आए थे, लेकिन लोगों ने हमें उन्हें राखी नहीं बांधने दी और जब मेरी तबीयत खराब हुई, तो किसी ने हमारी मदद नहीं की.

हम अपने घर पर सबको बता कर आए हैं, लेकिन हमें किसी ने राखी नहीं बांधने दी. युवती ने कहा कि अगर किसी के मन में भगवान के प्रति इतना प्रेम है, तो अगर वह अपने प्रेम को व्यक्त करना चाहता है, तो उसको करने दिया जाए. चाहे बांके बिहारी जी हों या जन्मभूमि हो या द्वारकाधीश हो या अयोध्या. अगर किसी का प्रेम अधिक है, तो उसके मन के भावों को समझना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 बदमाश घायल

मथुरा: कान्हा की भक्ति में लीन हाथरस की रहने वाली दो सगी बहनें भगवान कृष्ण को राखी बांधने के लिए मथुरा पहुंची थी. जब दोनों बहनें श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंची, तो मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जब वह ऐसा नहीं कर पाई, तो एक बहन ने अपना सिर दीवार में पटकना शुरू कर दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे एक महिला श्रद्धालु ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कृष्ण को राखी बांधने हाथरस से मथुरा पहुंची बहनें.
दरअसल, हाथरस के गढ़ी सेंगा गांव की रहने वाली पूजा सेंगर और उसकी बड़ी बहन कान्हा को अपना भाई मानती हैं, जिसके चलते वह हाथरस से मथुरा पहुंची थीं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचकर वह दोनों भगवान को राखी बांधने का प्रयास करने लगीं. इस दौरान जब दोनों बहनें भगवान को राखी बांधने का प्रयास कर रही थी, तो श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रशासन द्वारा उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति तक नहीं जाने दिया गया. इसके चलते दोनों बहनें काफी मायूस हो गईं और एक बहन ने दीवार पर अपना सिर पटकना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. सारी घटना को देख रही एक अन्य श्रद्धालु महिला माल देवी आनन-फानन में दोनों बहनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां बेहोश हुई पूजा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी दोनों बहनें रक्षाबंधन से पहले अपने नटखट कान्हा को राखी बांधने की जिद पर अड़ी हुई हैं. अब देखना होगा कि दोनों बहनें भगवान को राखी बांध पाती हैं या नहीं.
वहीं जब इस संबंध में प्रशासन द्वारा बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने इस प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि इस प्रकार का कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है.

एक बहन पूजा सेंगर ने बताया कि हम कृष्ण भगवान के राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाना चाहते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि भगवान सबसे बड़े होते हैं और अगर भगवान से रिश्ता जोड़ लो तो जीवन में कोई दु:ख नहीं रह जाता है. भगवान हर जन्म में सहायता करते हैं. बस इसके चलते हम लोग भगवान के लिए राखी लेकर लेकर आए थे, लेकिन लोगों ने हमें उन्हें राखी नहीं बांधने दी और जब मेरी तबीयत खराब हुई, तो किसी ने हमारी मदद नहीं की.

हम अपने घर पर सबको बता कर आए हैं, लेकिन हमें किसी ने राखी नहीं बांधने दी. युवती ने कहा कि अगर किसी के मन में भगवान के प्रति इतना प्रेम है, तो अगर वह अपने प्रेम को व्यक्त करना चाहता है, तो उसको करने दिया जाए. चाहे बांके बिहारी जी हों या जन्मभूमि हो या द्वारकाधीश हो या अयोध्या. अगर किसी का प्रेम अधिक है, तो उसके मन के भावों को समझना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 बदमाश घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.