मथुरा: कान्हा की भक्ति में लीन हाथरस की रहने वाली दो सगी बहनें भगवान कृष्ण को राखी बांधने के लिए मथुरा पहुंची थी. जब दोनों बहनें श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंची, तो मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जब वह ऐसा नहीं कर पाई, तो एक बहन ने अपना सिर दीवार में पटकना शुरू कर दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे एक महिला श्रद्धालु ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
एक बहन पूजा सेंगर ने बताया कि हम कृष्ण भगवान के राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाना चाहते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि भगवान सबसे बड़े होते हैं और अगर भगवान से रिश्ता जोड़ लो तो जीवन में कोई दु:ख नहीं रह जाता है. भगवान हर जन्म में सहायता करते हैं. बस इसके चलते हम लोग भगवान के लिए राखी लेकर लेकर आए थे, लेकिन लोगों ने हमें उन्हें राखी नहीं बांधने दी और जब मेरी तबीयत खराब हुई, तो किसी ने हमारी मदद नहीं की.
हम अपने घर पर सबको बता कर आए हैं, लेकिन हमें किसी ने राखी नहीं बांधने दी. युवती ने कहा कि अगर किसी के मन में भगवान के प्रति इतना प्रेम है, तो अगर वह अपने प्रेम को व्यक्त करना चाहता है, तो उसको करने दिया जाए. चाहे बांके बिहारी जी हों या जन्मभूमि हो या द्वारकाधीश हो या अयोध्या. अगर किसी का प्रेम अधिक है, तो उसके मन के भावों को समझना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 बदमाश घायल