मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र में एटीवी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकल सवार तीन लोगों को ने रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार मोहन, सुनील और देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुनील और देवेन्द्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
दरअसल फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाही सराय के रहने वाले सुनील, देवेंद्र, मोहन बाइक से थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित भूतेश्वर गये थे. देर रात 12 बजे के करीब जब तीनों मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए वापस आ रहे थे. उसी दौरान हाइवे थाना क्षेत्र में एटीवी के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 वर्षीय सुनील, 28 वर्षीय देवेंद्र 17 वर्षीय मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुनील और देवेंद्र की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: युवक-युवती का कुएं में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस