मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार की सुबह तड़के ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. टेंपो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टेंपो सवार सभी लोग मजदूरी करने के लिए काम पर जा रहे थे.
जिले के हाईवे थाना क्षेत्र बाजना पुल के पास ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो व्यक्ति की हालत और नाजुक बनी हुई है.
मृतकों की हुई शिनाख्त
अंकित 28 वर्षीय और लल्लू 30 वर्षीय निवासी आजमपुर से टेंपो में सवार हुए थे. आगरा दिल्ली राजमार्ग के किनारे टेंपो खराब हो गया, तभी तेज रफ्तार आगरा से दिल्ली की ओर आ रहे ट्रक ने टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, जानिए कैसे हो रही सेंधमारी
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया सोमवार की सुबह तड़के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, दो लोगों की मौके पर मौत हो गई कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
वहीं फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया. यहां के थाना नगला खंगर इलाके में एक मिनी बस असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए है.सभी को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है. दो महिलाओं की हालत गंभीर है. बताया यह जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है.
बता दें कि घटना फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन संख्या 67 के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. इस बस में एक ही परिवार के लोग सवार थे. यह सभी लोग न्यू अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले है. पुलिस के मुताबिक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे से अफरा तफरी और चीखपुकार मच गयी. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी यूपीडा और नगला खंगर पुलिस को दी. सभी घायलों को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई के लिए भेजा है. घायलों में चार महिलाएं शामिल है. एक पुरूष भी घायल हुआ है. दो महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुयी है.घायलों के नाम अशोक कुमार, पुष्पा देवी, कविता देवी, सविता और राजवाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप