मथुरा: जनपद में रविवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में इस महामारी से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हो चुका है. अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद इन तीनों लोगों के कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि हुई. इन मरीजों में एक 28 वर्षीय युवक शहर के सोंख रोड का रहने वाला है. जबकि, दूसरा मरीज नारायणपुरी कॉलोनी का रहने वाला एक 50 वर्षीय व्यक्ति है.
मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. रविवार को एक बार फिर दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन के एल-वन अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
डॉक्टर भूदेव ने बताया कि रविवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 50 हो चुकी है. दोनों मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेजा जा रहा है.