मथुरा: जिले में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन सख्त हो गया है. शहर मे बारह घंटे में कोरोनावायरस के दो मरीज मिलने से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने शहर के 26 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. साथ ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अभी तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव के दस मामले सामने आ चुके हैं.
जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने पर प्रशासन और सख्ती बरत रहा है. सभी मरीजों को इलाज के लिए जनपद के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से मरीज के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है.
शहर में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं. उसको लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. शहर में 26 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इन एरिया में आवश्यक वस्तुएं डोर टू डोर पहुंचाई जाएंगी. इन लोगों के लिए पास जारी किया जा रहा हैं. बिना पास किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि सभी घरों में सुरक्षित रहें. खाद्य सामग्री सभी के गांव तक पहुंचाई जाएगी.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी