ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर में सात साधुओं को जहर देकर की थी लाखों की लूट, दो गिरफ्तार - up latest news

मथुरा पुलिस ने सात साधुओं को जहर देकर लाखों चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने शेरगढ़ नौहझील रोड पर स्थित प्रसिद्ध झाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर में साधुओं के खाने में जहर मिला दिया था.

two-members-of-zahur-khurani-gang-arrested-in-mathura
two-members-of-zahur-khurani-gang-arrested-in-mathura
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:48 PM IST

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ नौहझील रोड पर स्थित प्रसिद्ध झाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर में 11 मई 2021 को अज्ञात बदमाशों ने भोजन प्रसाद में जहरीला पदार्थ मिलाकर सात साधुओं को जहर देकर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था और वहां से लाखों रुपए की नकदी व आभूषण की चोरी करके भाग गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें पुलिस ने किरण पाल निवासी पलवल हरियाणा और महाराज सिंह बलदेव निवासी मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी देते एसपी देहात श्रीश चंद
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त किरण पाल पुत्र भगत सिंह हरियाणा का रहने वाला है और महाराज सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी बलदेव मथुरा का रहने वाला है. यह अभियुक्त पहले से ही थाना मैनपुरी में वांछित थे. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 2 लाख रुपए नकद, कपड़े का थैला, दान की रसीद बुक, मोबाइल फोन और नशीला पाउडर बरामद किया गया. यह अन्य स्थानों पर भी नशीला पाउडर इत्यादि खाने में मिलाकर लोगों को खिलाकर उनके सामान को लूट कर फरार हो जाया करते थे. इस प्रकरण में साक्ष्य संकलन करते हुए कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर


श्रीश चंद ने कहा कि जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल 11 मई को दोनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर के प्रसाद में विषैला पदार्थ मिलाकर सात साधुओं को को खिला दिया था. इससे साधु मरणासन्न हो गए थे. इसके बाद आरोपियों ने मंदिर से लाखों रुपए और कीमती सामान को चोरी कर लिया था और अभियुक्त फरार हो गए थे. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ नौहझील रोड पर स्थित प्रसिद्ध झाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर में 11 मई 2021 को अज्ञात बदमाशों ने भोजन प्रसाद में जहरीला पदार्थ मिलाकर सात साधुओं को जहर देकर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था और वहां से लाखों रुपए की नकदी व आभूषण की चोरी करके भाग गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें पुलिस ने किरण पाल निवासी पलवल हरियाणा और महाराज सिंह बलदेव निवासी मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी देते एसपी देहात श्रीश चंद
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त किरण पाल पुत्र भगत सिंह हरियाणा का रहने वाला है और महाराज सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी बलदेव मथुरा का रहने वाला है. यह अभियुक्त पहले से ही थाना मैनपुरी में वांछित थे. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 2 लाख रुपए नकद, कपड़े का थैला, दान की रसीद बुक, मोबाइल फोन और नशीला पाउडर बरामद किया गया. यह अन्य स्थानों पर भी नशीला पाउडर इत्यादि खाने में मिलाकर लोगों को खिलाकर उनके सामान को लूट कर फरार हो जाया करते थे. इस प्रकरण में साक्ष्य संकलन करते हुए कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर


श्रीश चंद ने कहा कि जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल 11 मई को दोनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर के प्रसाद में विषैला पदार्थ मिलाकर सात साधुओं को को खिला दिया था. इससे साधु मरणासन्न हो गए थे. इसके बाद आरोपियों ने मंदिर से लाखों रुपए और कीमती सामान को चोरी कर लिया था और अभियुक्त फरार हो गए थे. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.