मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन चौराहे के पास उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब दो दोस्त बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
दरअसल, भरतपुर के गांव सखटकोली का रहने वाला 28 वर्षीय दाताराम और गोवर्धन का रहने वाला 25 वर्षीय अरुण बल्लभगढ़ एक निजी कंपनी में काम करते थे. दोनों 15 अगस्त और रविवार की छुट्टी को देखते हुए बाइक से अपने-अपने घर जा रहे थे. जैसे ही दोनों गोवर्धन चौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी.
ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हादसे को देख दौड़े स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को युवकों के पास से आईडी कार्ड बरामद हुए, जिसकी मदद से पुलिस ने कंपनी में फोन कर उनके परिजनों को सूचना दी. वहीं पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.