मथुरा: जनपद के छाता क्षेत्र के गोहारी गांव के नजदीक दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi National Highway accident) पर सोमवार देर रात एक ट्रक ने सड़क की मरम्मत कर रहे 5 मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत (labourers death in Mathura Highwayaccident) हो गई. जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. वहींं, तीन मजदूरों की हालत गंभीर (labourers injured in Mathura Highway accident) बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मामला मथुरा के छाता क्षेत्र के गोहारी गांव के नजदीक दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां हाईवे पर मजदूर सड़क की मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान एक रफ्तार में आ रहे ट्रक ने 5 मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में भजनलाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को उपचार के दौरान रघुवीर (22) की मौत हो गई.
इस घटना में कन्हैया लाल (27), संजय (32) और प्रेमपाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल