मथुरा: जिले में कोरोना वायरस के दो मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोरोना वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई है. 22 वर्षीय एक युवक दिल्ली की तबलीगी जमात से मथुरा वापस लौटा था. जिसके बाद वह फरहओल गांव की एक मस्जिद में छुपकर बैठा हुआ था.
दरअसल, 31 मार्च को शासन ने दिल्ली जमात से वापस लौटे लोगों की सूची जनपद में अधिकारियों के पास भेजी थी. जिसमे जिले के इकतीस जमातियों के नाम थे. जिसमे नवनीत नगर से सात जमाती, दरेसी रोड स्थित मस्जिद से सात और सारे थाना क्षेत्र के ऑल गांव के पास मस्जिद में से सत्रह जमातियों को स्वास्थ विभाग की टीम ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था.
अलीगढ़ जेएन कॉलेज लैब ने 31 जमातियो में से 2 की कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसमे एक 22 साल का युवक है और एक सहाना है जो आगरा की रहने वाली है. मथुरा के निजी अस्पताल में इन दोनों का इलाज चल रहा है.
वहीं जनपद में दो लोगों के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले को लेकर अभी कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. कहा जा रहा है शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, उसके बाद ही मीडिया से मुखातिब होंगे.