मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैदल जा रहे तीन दोस्तों को टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक युवक इस हादसे में घायल हो गया. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची बांगर गांव का रहने वाला अशोक, कोलालीपुर का लक्ष्मण और टाउनशिप का योगेश बघेल सामान खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे. सामान खरीदकर तीनों दोस्त वापस पैदल अपने घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान बाद गांव के नजदीक पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ने तीनों दोस्तों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि हादसे के बाद घटनास्थल से टेंपो चालक फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.